Israel Hamas War: इस्राइल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच दो साल तक चले संघर्ष बाद अब गाजा में केवल तबाही के निशान शेष है। संघर्षविराम के पहले चरण के दूसरे दिन गाजा सिटी के ऊपर से ड्रोन से ली गई नई फुटेज में शहर की स्थिति दिखाई दे रही है। शनिवार को फुटेज में ताल अल-हवा इलाके में कुछ ही इमारतें खड़ी दिखाई दे रही हैं, बाकी सब पूरी तरह से जर्जर हो चुकी हैं। मलबे के ढेर वाहनों की छतों से ऊपर उठे हुए हैं और सड़कें कंक्रीट की धूल से ढकी हुई हैं। <br /> <br />#Gazacrisis #israel #hamaswar<br /><br />~PR.88~HT.408~GR.124~
